Chandauli : पूर्व पीएम के बेटे की नीतीश कुमार को नसीहत, PM बनने से पहले बिहार की समस्या का हल निकालें

चंदौली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने चंदौली में एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नसीहत देते हुए कहा कि सभी की महत्वकांक्षा होती है की वो क्या बनना चाहते हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को सर्वप्रथम बिहार की कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर चंदौली एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर कहा कि सबकी अपनी अपनी महत्वाकांक्षा होती है कि कौन क्या बनना चाहते हैं। लेकिन जब खुलेआम मोटरसाइकिल पर बैठकर कोई गोली चलाने लगे तो यह चिंताजनक है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने से पहले अपने प्रदेश की समस्या का हल निकालना चाहिए। कानून व्यवस्था को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से मैं राजनीति में आया हूं और जो मैंने समझा है वह यह है कि एक आम आदमी को सबसे पहले उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा चाहिए। अगर ऐसे ही खुलेआम गोली चलेगी और इसका इलाज ऐसे व्यक्ति का नहीं होगा, तो बहुत मुश्किल हो जाएगी आम आदमी को किसी भी प्रदेश में रहने में।