Chandauli : ट्रेनों पर कोहरे की मार, आधादर्जन से अधिक ट्रेनें लेट

पीडीडीयूनगर : बढ़ते ठंड के बीच बढ़ता कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे के कारण विजीविलिटी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है. डीडीयू जंक्शन से डाउन की तरफ जाने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें जंक्शन पर विलंब से पहुंची. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं अब तक डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के ठहरने के लिए रेलवे ने रैन बसेरा तक नहीं बनवाया है. यात्री इस गलन वाली ठंढ़ में ठिठुरते नजर आए.

देर से आने वाली ट्रेनें :

  • 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे,
  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 4 घंटे,
  • 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे,
  • 12578 बागमती एक्सप्रेस 3 घंटे,
  • 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस 1 घंटे,
  • 12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस 7 घंटे देर से चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *