Chandauli : ट्रक की चपेट में आने से मछली विक्रेता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप एक दर्दनाक हादसे में मछली व्यवसाई की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जानकारी के बाद मृतक के परिजनों कोहराम मच गया है। घटना शुक्रवार की सुबह तकरीबन नौ बजे की बताई गई। 

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी खट्टू सोनकर (50) मछली बेचने का कार्य करते हैं। हमेशा की भांति शुक्रवार की सुबह भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मछली मंडी से मछली खरीद कर खट्टू बाइक से अहरौरा जा रहे थें। अभी गोधना गांव के समीप ही वो पहुँचे थें, कि वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आने से खट्टू सोनकर गिर गए और उनके सिर पर ट्रक चढ़ गया है। घटना में खट्टू की मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। मामले कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक के खलासी को पकड़ लिया और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। इसके साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्यवाही जारी है।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *