Chandauli : प्रधानपति पर फायरिंग से गांव फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ़ निवासी प्रधान पति पर एक मनबढ़ युवक द्वारा फायरिंग करने का आरोप है। प्रधान पति के अनुसार मनबढ़ युवक उनके घर पहुँच और जान से मारने के लिए उनके उपर फायरिंग करने लगा। पीड़ित ने किसी प्रकार घर मे भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
ये है पूरा मामला :
दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा ग्राम प्रधान निवासी ख्यालगढ़ के पति बच्चू लाल यादव ऊपर गांव के ही एक युवक शशिभूषण सिंह नामक युवक द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग करने का आरोप है। आरोप है कि बच्चू लाल यादव अपने घर पर थें। तभी शशिभूषण सिंह पहले से हवाई फायरिंग करते उनके घर पहुँच गया, और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बच्चू लाल यादव पर दोनों हाथों से फायरिंग करने लगा। इस दौरान किसी प्रकार उन्होंने घर मे भागकर अपनी जान बचाई। अचानक हुई इस फायरिंग से जहां एक तरफ परिवार के लोग सख्ते में हैं, वहीं गाँव में सनसनी फैल गई।
घटना के संबंध में प्रधान प्रति बच्ची लाल यादव ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर दूसरों के इशारे पर शशि भूषण सिंह ने जान मारने की नियत से मेरे घर आकर बद्दी-भद्दी गालियां देते हुए फायरिंग कर दी। किसी प्रकार घर में भागकर मैंने अपनी जान बचाई। आरोपी मनबढ़ किस्म का इंसान है। जिससे मुझे अपनी जान का खतरा का भय सता रहा है। हमे मामले के संबंध में लिखित शिकायत अलीनगर पुलिस को दी है।
वही इस संबंध में अलीगढ़ थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम ख्यालगढ़ में फायरिंग सूचना आई है। मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।