Chandauli : अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग, नगदी व गहने समेत घर का सारा सामान जल कर खाक

चंदौली : जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के खडान गांव निवासी विजयी बिंद के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से 20 हजार नगदी, आभूषण समेत गृहस्ती का सारा सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद मौके पर पहुँची पुलिस में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया जिसने आग पर काबू किया। घटना में परिवार के सभी लोग सुरक्षित बताए गए।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव निवासी बिजयी बिन्द आवश्यक कार्य के लिए 20 हजार रुपये एकत्रित कर के रखे थें। शुक्रवार की वो अपनी मड़ई नुमा घर मे सो रहे थें। की तभी देर रात लगभग 12 बजे घर मे रखे उपले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से निकलने वाले धुंए के कारण जब बिजयी बिंद की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाना सुरु किया। बिजयी की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों को आग बुझाने में सफलता नहीं मिली।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। बिजयी के घर गृहस्ती का सारा सामान , आभूषण , नगदी सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि परिजनों का आरोप है कि किसी ने दुश्मनी वश ये आग लगाई है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co