Chandauli : हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

चंदौली। जिले के इलिया थाना क्षेत्र के जंगलपुर पावर हाउस के समीप मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़े डीजे वाहन में बाइक अनियंत्रित होकर टकराने से बाइक सवार राजेश पासवान और उनका सात वर्षीय पुत्र राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजेश पासवान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिला के चांद कस्बा निवासी राजेश पासवान (Rajesh Paswan) अपने सात वर्षीय पुत्र राहुल के साथ मंगलवार को बड़ौरा गांव के एक रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से आए थें। कार्यक्रम के दौरान रात में लगभग 11 बजे राजेश पासवान अपनी बाइक से घर लौट रहे थें। इसी बीच इलिया थाना क्षेत्र के जंगलपुर स्थित पावर हाउस (Jungalpur Power House) के समीप पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर डीजे वाहन से टकरा गई।
अचानक हुए इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची गई। जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राहुल पासवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम व्याप्त हो गया।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co