Chandauli : सर्विस रोड की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव के समीप रिंग रोड में सर्विस रोड नहीं बनाए जाने से आक्रोशित किसानों ने रविवार को काम रुकवा कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया ।चेताया कि जब तक सर्विस रोड नहीं बनाया जाएगा तब तक हम लोग काम होने नहीं देंगे।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों रिंग रोड का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लेकिन कोरी गांव के समीप सर्विस रोड नहीं बनाए जाने से किसानों के खेतों में हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, ट्राली, मजदूर आदि को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित किसानों ने रविवार को रिंग रोड के समीप भाकियू भानु ग्रुप के नेतृत्व में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं किया जाएगा तबतक हम किसान आंदोलन को धार देने का काम करते रहेंगे। यही नहीं सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौपने का भी काम करेंगे। इस मौके पर किसान नेता केदार यादव, ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव, चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र यादव, भाकियू जिलाध्यक्ष विकास पांडेय, महासचिव जयशंकर तिवारी, जयप्रकाश यादव ,विकास तिवारी, शुभम तिवारी, संजय बारी ,गोलू यादव, रामाशीष यादव, जय गंगा यादव ,बृजेश यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co