Chandauli : विद्युत एक्सईएन निलंबित, पूर्वांचल विद्युत वितरक बोर्ड के एमडी को मिली थी कई खामियां

चंदौली : जिले में तैनात विद्युत विभाग एक्सईएन प्रमोद गुप्ता (Xen Vidyut Vibhag Pramod Gupta) पर पूर्वांचल विद्युत बोर्ड के एमडी ने बड़ी कार्यवाई करते हुए प्रमोद गुप्ता को निलंबित (Pramod Gupta Suspended) कर दिया है। बता दें कि हाल ही में निरीक्षण के दौरान पूर्वांचल विद्युत बोर्ड के एमडी को एक्सईएन (Xen) कार्यालय में कई बड़ी खामियां मिली थी। इसके साथ ही लगातार कार्य के प्रति रूचि नहीं लेने और कार्यालय से गायब रहने का भी मामला एमडी के संज्ञान में आया था।

बताया गया कि चंदौली में तैनाती के दौरान एक्सईएन प्रमोद कुमार गुप्ता (Xen Vidyut Vibhag Pramod Gupta) का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। जिसकी शिकायत लोगों ने अधिकारियों से कई बार की थी। प्रमोद कुमार गुप्ता पर आरोप है कि वो अक्सर अपने कार्यालय से गायब रहते हैं और विभागीय कार्यों में कोई रूचि नहीं लेते हैं। ऐसे में पिछले दिनों पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी ने निरीक्षण किया तो एक्सईएन की लापरवाही उजागर हो गई। 

मुख्य अ‌भियंता आलोक कुमार गोयल के अनुसार, एक्सईएन प्रमोद कुमार गुप्ता कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे। जांच के दौरान अभिलेखों में भी कई खामियां देखने को मिलीं। इसके अलावा राजस्व वसूली की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी। आरोप यह भी थे कि एक्सईएन मुख्यालय पर निवास भी नहीं करते। कई बार चेतावनी के बावजूद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ।

इस लापरवाही से बिजली विभाग की राजस्व वसूली भी प्रभावित हो रही थी। लिहाजा एमडी ने सख्त कदम उठाते हुए एक्सईएन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं एक्सईएन प्रमोद के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी के बाद महकमें में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि एमडी के द्वारा बिजली विभाग के कई अन्य अफसरों को भी चिन्हित किया गया है। जिनेके खिलाफ जल्द कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *