Chandauli : अज्ञात कारणों से आग लगने से गृहस्थी हुई खाक

चंदौली : धीना थाना क्षेत्र के तम्मागढ़ गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से शंभुनाथ उपाध्याय का रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गईं।इससे घर में रखे राशन ,कपड़ा, चारपाई, बिस्तरा व बच्चों का कापी किताब जलकर बर्बाद हो गए।इससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल दीपा चौबे ने अगलगी का जांचकर रिपोर्ट शासन को भेज दिया। तम्मागढ़ गांव निवासी शंभूनाथ उपाध्याय शनिवार की देर शाम भोजन करने के बाद रिहायशी मड़ई के समीप परिवार सहित सो गए। देर रात अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़ई मेवआग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। अगलगी में 5 कुंतल गेंहू, 6 कुंतल चावल, चारपाई, बिस्तरा, बच्चों के पढ़ने का कापी किताब सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना पाकर समाजसेवी संजय उपाध्याय मौके पर पहुंकर घटना की जानकारी कर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को जानकारी दिया।वही गरीब परिवार को जिला प्रशासन से अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *