Chandauli : दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित व्यापारियों ने किया चक्का जाम

चंदौली : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरपतियां पुल के पास शनिवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी। आनन-फानन में घायल मेडिकल स्टोर संचालक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जहां एक तरफ इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि चंदौली निवासी धीरज गुप्ता का पिपरपतिया में मेडिकल स्टोर है। धीरज हमेशा की भाँति शनिवार को भी अपनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहे थें। अभी धीरज पिपरपतिया पुल के समीप पहुँचें ही थें कि बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

वहीं गोली की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एएसपी भी पहुँच कर मामले का संज्ञान लिया। इस बाबत घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या की बात सुनकर अन्य दवा कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। वही नेशनल हाईवे जाम किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और दवा कारोबारियों को किसी प्रकार समझाकर जाम समाप्त करवाया।