Chandauli : डीएम-एसपी ने बाढ़ चौकियों का लिया जायजा, दिए निर्देश

चंदौली : गंगा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से गंगा ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिनका रुख अब गांव की तरफ हो चला है। गंगा से सटे अधिकांश गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं अधिकारियों की माने गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिले के पड़ाव, दुल्हीपुर, बलुआ, धानापुर क्षेत्र के दर्जनों गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। जहां से कई परिवारों को राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं शनिवार को जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित जिले के आला अधिकारी व मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुंड खुर्द, सहजौर सहित बाढ़ चौकी जलीलपुर व बहादुर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। बाढ़ प्रभावित इलाकों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लोगों को राहत शिविर में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में लोगों के लिए खाने-पीने के साथ ही अन्य जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने जलस्तर की स्थिति के मद्देनजर सभी राहत शिविरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को भी एलर्ट स्थिति में रहते हुए बाढ़ की स्थिति की लगातार मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा, तथा जो लोग बाढ़ से प्रभावित होने वाले हैं, उन्हें पहले से ही राहत शिविरों में व्यवस्थित कर दें तथा पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।