Chandauli : डीएम, एसपी ने की शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

चंदौली : दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद-ए-मिलाद, दीपावली सहित अन्य आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को मुगलसराय कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने त्योहारों को परंपरागत ढंग से शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह देते हुए हिदायत दी कि अगर कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने में दोषी पाया जाएगा तो उसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दौरान उन्होंने मिठाई व्यवसायियों से भी अपील की कि त्योहारों में ऐसा कुछ मिलावट या वासी मिठाई ना भेजें जिससे किसी की सेहत खराब हो और आपको बाद में परेशानी झेलनी पड़े। कहां थी इन सब बातों का अगर सभी लोग ध्यान रखें तो कोई भी पर्व और त्योहार शांति व्यवस्था के साथ मनाया जा सकता है।
मीटिंग में मौजूद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सभी पूजा पंडाल और जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था की भी मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का भड़काऊ वीडियो या अफवाह फैलाने का प्रयास किया जाएगा तो उस पर आईटी एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह शांति समिति मैं मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब की भी जिम्मेदारी है कि जुलूस, पूजा पंडाल व जहां भी मेला लगा रहा है। इन सभी स्थानों पर नजर रखें। कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी समझ में आ रही हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। जिससे कि समय रहते मामले को संभाला जा सके।
बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही एसडीएम अविनाश कुमार, नगर पालिका ईओ कृष्ण चंद्र, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाल संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।