Chandauli : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

चंदौली : जिले के नौगढ़ (Naugarh) थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब औरवाटाड़ बांध मार्ग पर सुरहुरिया के जंगल में बुधवार की सुबह महुआ के पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला। जिसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई. कोई शव की शिनाख्त नहीं कर पा रहा था. देखने से लगा रहा था कि शव को तेजाब से जलाया गया है. सूचना के बाद नौगढ़ पुलिस (Naugarh Police) मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ग्रामीण सुरहुरिया जंगल की तरफ जा रहे थें। तभी अचानक उनकी नजर महुआ के पेड़ पर लटकते युवक के शव पर पड़ी। शव को लटकता देख ग्रामीण सन्न रह गए. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई. सूचना के बाद नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय भी मय फोर्स पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. युवक चेकदार हाफ शर्ट और जींस की पैंट पहने था. शरीर पर फफोले पड़े थे, जिससे लग रहा था कि शव को तेजाब से जलाया गया है. ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार युवक दूर दराज का रहने वाला था. हत्या के बाद शव को जंगल में लटकाया गया होगा.

नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता चल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *