Chandauli : सोशल मिडिया पर मारपीट के लिए संपर्क करें का दिया इस्तेहार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली। हाथ में तमंचा लेकर मारपीट के लिए संपर्क करने का इश्तेहार सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करना एक मनबढ़ युवक महंगा पड़ गया है। क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध सिंह (CO Aniruddha Singh) के निर्देश पर पुलिस (Plice) मामले की जाँच तो उक्त युवक अपराधी प्रवृत्ति के साबित हुए। पुलिस (Plice) ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को तमंचा, गांजा व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस (Plice) दोनों के खिलाफ क़ानूनू कार्यवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया। इस बाबत सीओ अनिरुद्ध सिंह (CO Aniruddha Singh) ने पहले ही मनबढ़ युवकों के फेसबुक पेज(Facebook Page) पर कमेंट कर चेतावनी भी दे दी थी।

ये है पूरा मामला : 

बताया गया कि, धीना थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी विशाल यादव व डब्बू ने अपने फेसबुक एकाउंट पर तमंचा के साथ फोटो लगाई थी। इस पर बाकायदा इश्तेहार लिखा था कि मारपीट के लिए संपर्क करें। वहीं किसी व्यक्ति द्वारा उक्त पोस्ट को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए सीओ अनिरूद्ध सिंह (CO Aniruddha Singh) सहित जिलाधिकारी चंदौली व पुलिस के आला अधिकारीयों को टैग कर दिया गया। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं इस मामले में सीओ सकलडीहा (CO Aniruddha Singh) ने एसओ धीना अजीत सिंह को मामले की जाँच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ऐसे हुई गिरफ्तार : 

मामले में जाँच के बाद दोनों युवकों की पहचान सुनिश्चित हुई। जिसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर जिगना गेट के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2.4 किलोग्राम अवैध गांजा, 315 बोर के दो तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपितों ने लोगों से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है। पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

सीओ ने कहा – जल्द संपर्क करता हूं मारपीट करने के लिए : 

सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह (CO Aniruddha Singh) ने आरोपितों के फेसबुक पोस्ट पर उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। लिखा कि बहुत जल्द इनकों भी अष्टभुजा बोले तो जेल भेजता हूं, बहुत जल्द इनसे मारपीट के लिए संपर्क करता हूं। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #SocialMedia | #FacebookPost | #upcopaniruddhasingh | #coAniruddhasingh | #chandaulipolice | #uppolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *