Chandauli : CO अनिरूद्ध सिंह को शौर्य के लिये मिलेगा सिल्वर सम्मान

चंदौली। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह (CO Sakaldiha Anirudh Singh) के शौर्य को लेकर सिल्वर सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह डिप्टी एसपी के पद रहते हुए कई सराहनी योगदान किया है। जिसके लिये पूर्व में कई बार अधिकारियों द्वारा सम्मानित किये जा चुके है।

पुलिस पद पर रहते हुए आम जनता और समाज के लिये किये गये सराहनी योगदान के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से पुलिस के अधिकारी से लेकर सिपाही को विभिन्न मेडल से सम्मानित करने का निर्देश जारी हुआ है। जिसमें सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह का शौर्य और जनहित में किये गये सराहनी कार्य आमलोगों में सुमार है। वर्ष 2020/21 में बदायूं जनपद के उझानी सर्किल के थाना कादर चौक अर्न्तगत ग्राम धनुपुरा और भोजपुर में ऐसे सैकड़ों परिवार जहां कच्ची शराब और चोरी डैकती,लूटपाट करते थे। अपनी सूझबूझ और कार्यशैली से उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के साथ शिक्षा, रोजगार , बैंकों से ऋण और उन्हें जाति का दर्जा दिलाकर यूपी पुलिस का गौरव बढ़ाया था। आज भी सैकड़ों परिवार यूपी पुलिस का आभार प्रकट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *