सीएम योगी दौरा : पुलिस और सपाइयों के बीच धक्का-मुक्की, धरने पर बैठे सफाई

चंदौली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दौरा चंदौली जनपद के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र स्थित रामगढ़ में था. जहाँ बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर बाबा का दर्शन पूजन करने के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करने और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी भी सड़क पर उतर कर दो-दो हाथ करने में लगी हुई है. इस दौरान जनपद में खाद की किल्लत धान खरीद न होने और गड्ढों से भरी सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व सांसद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी रामगढ़ के लिए कुच कर गए .
चहनिया से रामगढ़ जाने वाले मार्ग पर पहले से ही पुलिस मौजूद थी. इस दौरान पुलिस ने सपाइयों को रोका तो सफाई उग्र हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह और सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई और इसी दौरान बात बिगड़ गई देखते ही देखते सपाई उग्र हो गए और पुलिस टीम को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे इस पर मजबूरन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे मामला और बिगड़ गया और वहीं सड़क पर सपाई धरने पर बैठ के मामले की जानकारी होते हैं.
एसडीएम सकलडीहा अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी पहुंचे और सपा नेताओं को समझाने में जुट गए सपा के लोग मुख्यमंत्री को पत्र देने की मांग पर अड़े हुए हैं और सीओ सकलडीहा को हटाने की मांग तेजी पर धरने पर बैठ गए .