Chandauli : चकिया विधायक हुए हादसे का शिकार, लग्जरी कार के उड़े परखच्चे, विधायक की हालत नाजुक

चन्दौली। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहाँ खड़ी डंपर में विधायक की लग्जरी कार सीधे टकरा गई। जिसमें बीजेपी के चकिया विधायक कैलाश खरवार (MLA Kailash Kharwar) समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। विधायक और उनके गनर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि मंगलवार को चकिया विधायक किसी निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी बीच गोलिया पेट्रोल पंप के समीप यह दर्दनाक हादसा उनके साथ हो गया।

ये है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार चकिया विधायक कैलाश खरवार (MLA Kailash Kharwar) मंगलवार की रात निजी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इस बीच चकिया कोतवाली क्षेत्र में चकिया-मुगलसराय मार्ग (Chakia – Mughalsarai Road) पर गोलिया पेट्रोल पंप के पास उनकी लग्जरी कार खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक की लग्जरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि डंपर चालक मौके से भाग गया। हादसे में विधायक कैलाश खरवार (MLA Kailash Kharwar) बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि विधायक के सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई है। विधायक का चालक ओमप्रकाश और गनर अनिल सरोज तथा संजय सिंह को भी गंभीर चोट आई है। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके साथ तीनों लोगों को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

जिला चिकित्सालय में विधायक और गनर की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने सभी काे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज चल रहा है। विधायक कैलाश खरवार (MLA Kailash Kharwar) और सुरक्षा में लगे सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *