Chandauli : विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत उपकेन्द्र का किया घेराव


कमालपुर,चंदौली :
कस्बा स्थित विद्युत उप केन्द्र पर बभनियांव गांव के दलित बस्ती के ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बन्द किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने कमालपुर विद्युत उप केन्द्र पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया कि हमे कभी भी विद्युत बिल की जानकारी नहीं दी गई। अचानक कनेक्शन काट दिया गया। आपूर्ति ठप्प किए जाने से सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष पावर हाउस पर पहुंच गए, और विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं की जाती तब तक वे लोग यहां से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर अवर अभियंता दालचंद सहित अन्य कर्मचारी इधर उधर सरकने लगे।

सूचना पर कमालपुर चौकी पुलिस शशिकांत यादव एवम शादाब राइन ने समझा बूझा कर ग्रामीणों को किसी तरह शान्त कराया।वही पूर्व प्रधान अरबिंद सिंह पप्पू से जेई डालचंद्र ने एस डी ओ से टेलीफोनिक वार्ता कराकर विद्युत आपूर्ति को चालू कराया गया। वहीं एसडीओ ने समस्याओ के समाधान के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे कमालपुर उप केन्द्र पर वार्ता का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण वापस हुए। वहीं अवर अभियंता दालचंद ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत 2017,18 में कनेक्शन दे दिया गया। जिसका बिल लाख, डेढ़ लाख तक पहुंच गया है। उपर से दबाव है ऐसे में बिल न जमा करने के कारण आपूर्ति बंद करने का आदेश है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि तीन, चार साल पहले आधार कार्ड लिया गया था। न तो हमें कोई रसीद ही दी गई थी न ही मीटर व कनेक्शन जोड़ा गया । ऐसे में हम सब हजारों, लाखों का बिल कहां से जमा कर पाएंगे।

इस दौरान राजेश कुमार, रितेश कुमार,मुन्ना,अरविंद, छोटे लाल,गुड्डू,प्रेम, डब्बर, बिद्दी, बहेतरा देवी,ममता मंगली,सुधिया ,सुनीता, रामदेई, गुडिया देवी,ममता, चन्दा,सुनीता, सुखिया देवी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *