Chandauli : आक्रोशित ग्रामीणों ने देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान में जमकर की तोड़फोड़, 14 रुपए के लिए हुई थी हत्या

चंदौली : यूपी के चंदौली (Chandauli) जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित पटपरा गांव के लोगों ने शुक्रवार को मुगलसराय चहानिया मार्ग जाम कर शराब की दुकान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी शराब की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गाँव निवासी महिलाएं और पुरुष भारी संख्या में लाठी-डंडों से लैस होकर शराब की दुकान के पास पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ मुगलसराय चहानिया मार्ग जाम किया। बल्कि शराब की दुकान को बंद कराने के नारे के साथ साथ दुकान के भीतर घुसकर काफी तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने दुकान में रखी शराब की बोतलों को भी नष्ट कर दिया। ग्रामीणों की माने तो शराब की दुकान गांव के समीप होने के कारण दुकान के आसपास सड़क पर काफी भीड़ जुटी रहती है। जिसके कारण आए दिन शराब के नशे में लोग विवाद करते रहते हैं। जिससे राहगीर और ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।
मात्र 14 रुपयों के लिए हुई थी हत्या :
गत दिनों पूर्व तीन फरवरी को ही अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव स्थित शराब की दुकान के समीप चखने के 14 रुपयों के लिए एक दुकानदार ने गांव के ही पिंटू चौहान की सरिए से पीट कर हत्या कर दी गई थी। परिजनों के तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।