Chandauli : आक्रोशित किसानों ने NH-2 किया जाम, मांग पूरी होने के बाद माने किसान

चंदौली : मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर के सामने धान खरीद ना होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. नाराज किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल खरीद चालू कराने की मांग की. हाईवे जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. साथ ही इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. इस दौरान अधिकारी समझाने का प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बन पाई है.
धान खरीद को लेकर धान के कटोरा के किसान गुरुवार को आक्रामक रूप में दिखें. समय से धान खरीद न होने के कारण नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और तत्काल धान खरीद की मांग करने लगे. इस दौरान किसानों ने जिला प्रशासन विरोधी नारे भी लगाएं. नेशनल हाईवे जाम होने के कारण हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जिससे लंबी दूरी तय करने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मामले की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. मंडी परिसर में रखा हुआ धान खरीदारी ना होने के कारण भींग गया है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि भीगा हुआ धान को भी जिला प्रशासन खरीदी करें नहीं तो किसान अभी तो सड़क जाम किए हैं. आगे जन आंदोलन करेंगे.
किसानों द्वारा लगभग दो घंटे तक चक्का जाम किया गया. अंततः जिला प्रशासन को किसानों के सामने झुकना पड़ा. जिला प्रशासन ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों दोनों से किसानों को धान खरीदने की बात स्वीकार की. जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया. इस दौरान जिला मुख्यालय तक जाम लग गया वहीं दूसरी तरफ सैयदराजा नगर तक वाहनों की कतार लग गई.
#Thenewstimes #ताजासमाचार #Nh2Blocked #FarmersProtest