Chandauli : मनराजपुर कांड में पीड़ित के समर्थन में अमिताभ ठाकुर ने जारी किया वीडियो, कहा..

चंदौली। पुलिस दबिश के दौरान मन राजपुर में हुई युवती की मौत मामले में लोग सोशल मीडिया में प्लेटफार्म पर पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर आए हैं और ट्वीट कर हत्यारों को फांसी दो की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अमिताभ ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने चंदौली के मनराजपुर की घटना का जिक्र किया है।
दरअसल सैयदराजा थाना क्षेत्र मनराजपुर गांव में गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव के घर पुलिस की दबिश के दौरान घर मे मौजूद दो युवतियों के संग मारपीट का आरोप गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सैयद राजा जमानिया मार्ग भी जाम कर दिया था, और इंग्लिश परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। ऐसे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पीड़ित के समर्थन में सैकड़ों यूजर्स उतर आए हैं। लोग घटना में पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने के अलावा उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही आरोपितों को फांसी की सजा मांग रहे हैं। इसी बीच अमिताभ ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अमिताभ ठाकुर बोल रहे हैं कि ” चंदौली कांड में पीड़ित पक्ष की बातों को सुनकर मुझे 27 अगस्त 2021 को अपने घर पर पुलिस द्वारा की गई पूरी घटना याद आ गई जो मैं इस जन्म में चाहकर भी नहीं भूल पाऊंगा। अमिताभ ठाकुर का यह 15 सेंकड का वीडियो नूतन ठाकुर के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co