Chandauli : अधिकारियों के आस्वाशन के बाद भाकियू का धरना समाप्त

रिपोर्ट : मिथिलेश ठाकुर / चकिया
चन्दौली : जिले के चकिया विकास खंड क्षेत्र के गरला (जैनकुण्ड) से सिंचाई के लिए निकली चरनी, कुलावा, चेम्बर की मरम्मत कराने के लिए शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र के गरला के समीप भाकियू के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने धारना फ़िया। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से लगभग 100 बीघा खेती प्रभावित हो रही है। सिंचाई के लिए बने नालियां और कुलावे क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
किसानो के खेत तक पानी पहुचाओ आदि सवालो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में सत्याग्रह कार्यक्रम शुक्रवार से चालू है। धरने पर बैठे मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठकर ड्यूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में।लगे हुए हैं। कई वर्षों से गरला के पास जैनकुण्ड की सिंचाई की चरनी, कुलावा, चेम्बर ध्वस्त है। जिसकी शिकायत के बावजूद विभाग कानो पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द से जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो किसानों का आंदोलन और तेज होगा।
भारतीय किसान यूनियन मण्डल वाराणसी अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में सिचाई विभाग के लापरवाही से 8 वर्षों से गरला(जैनकुण्ड)पर चरनी, कुलावा, चेम्बर क्षतिग्रस्त होने पर सत्याग्रह कार्यक्रम के दूसरे दिन पथरहवा राइट माईनर द्वितीय कमलेश सोनकर जेई आलोक द्विवेदी ने पहुँचकर किसानों की मांग को सुना व टूटे हुए चेम्बर, कुलावा, चरनी का प्राकल्लन सितंबर व दिसंबर 2022 तक शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। वही किसान धीरज श्रीवास्तव ने मुख्य अभियन्ता सोन से भी किसानों की समस्या को आकर देखते हुए प्राकल्लन को शासन में भेजने व जल्द ही किसानों की देखरेख की निरीक्षण पर धीरज श्रीवास्तव ने सहायक अभियन्ता पथरहवा राइट माईनर द्वितीय कमलेश सोनकर को पत्रक देकर सत्याग्रह कार्यक्रम समाप्त किया गया।और किसानो के समक्ष लिखित रूप से सभी बातों को स्वीकार्य कर अपने अपने हस्ताक्षर किए।