Chandauli : पड़ाव हादसे के बाद पुलिस पर पथराव मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित पड़ाव-रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव के समीप हुए ट्रक हादसे में युवक की मौत के बाद पथराव मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दर्जनों लोगों खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
ये है पूरा मामला :
बता दें कि मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कटेसर निवासी जोखन गुप्ता (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी जख्मी हो गए। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी। जिसके बाद एक दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #chandauliPolice