Chandauli : कोतवाली के सामने फंदे से झूला अधेड़, इलाके में फैली सनसनी

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के ठीक सामने बने यात्री प्रतिक्षालय में लगी रेलिंग से अधेड़ का शव लटकते हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुग़लसराय कोतवाल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गए।
दरअसल मुग़लसराय कोतवाली के ठीक सामने बने यात्री प्रतीक्षालय की रेलिंग से बुधवार की रात की करीब नौ बजे एक अधेड़ लुंगी से लटक कर आत्महत्या कर ली। कोतवाली के ठीक सामने हुई इस घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल का कहना है कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। उसके परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। मृतक मानसिक रोगी बताया गया। आगे की कार्यवाई जारी है।
वहीं कोतवाली के मुख्य द्वार के पास बने यात्री प्रतिक्षालय में हुई इस घटना से नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।