Chandauli : पड़ाव से NH-2 गोधना मोड़ तक बनेगा 6 व 4 लेन सड़क, सरकारी भूमि पर बनी दुकानें विभाग कराएगा खाली, PWD की तैयारियां पूर्ण

चंदौली। जिले के मेरी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मैं सड़क चौड़ीकरण को लेकर बनी उहापोह की स्थिति की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। पड़ाव से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सुभाष पार्क तक सिक्स लेन मार्ग बनेगा। इसके साथ ही सुभाष पार्क से काली मंदिर तक फोर लेन और उसके बाद जीटीआर ब्रिज तक सिक्स लेन मार्ग बनेगा। वहीं नगर में दुकानें टूटने की बात की बात की जाए तो सरकारी भूमि पर हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी।
जिले के मेरी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बनी उहापोह की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। जानकारी के अनुसार पड़ाव से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नेशनल हाइवे गोधना मोड़ तक सिक्स लेन व फोर लेन मार्ग बनाए जाने के लिए 328.28 करोड़ का बजट पास हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने पैमाइश का काम भी पूरा कर लिया है। पड़ाव से पीडीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क तक सिक्स लेन, सुभाष पार्क से काली मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर तक कि सड़क फोर लेन, काली मंदिर से जीटीआर ब्रिज तक लगभग चार सौ मीटर तक कि सड़क सिक्सलेन और गंजी प्रसाद चौराहे से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। सिक्स लेन सड़क की चौड़ाई 180 फीट बनाई जाएगी।
सड़क निर्माण में पांच-पांच फीट का फुटपाथ व डिवाइडर भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ 24 फ़ीट सर्विस रोड और जलनिकासी के लिए आठ फ़ीट चौड़ा नाली बनेगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ाव से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन, सुभाष पार्क से काली मंदिर तक फोर लेन, काली मंदिर से जीटीआर ब्रिज तक लगभग चार सौ मीटर सिक्स लेन, गंजी प्रसाद तिराहा से नेशनल हाइवे गोधना मोड़ तक सिक्स लेन तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस बीच सरकारी जमीन पर बने हुए निर्माण को विभाग द्वारा खाली कराया जाएगा।