Chandauli : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार इनामिया घायल, शराब व्यवसायी के लुटे थें 4.78 लाख रुपए

चंदौली। पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार की सुबह हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपए इनमिया बदमाश दिनेश सोनकर घायल हो गया। वहीं उसका साथी अमन यादव फरार होने में कामयाब रहा। ये वही बदमाश हैं जिन्होंने अलीनगर थाना क्षेत्र के मथेला नहर स्थित खर्रा गांव में समीप शराब कारोबारी के शेल्समैन से 21 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुँच गई। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेज दिया। बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस किया गया इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। 

ये है पूरा मामला :

दरअसल 21 मार्च 2022 को जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित मथेला नगर पर ग्राम खर्रा के पास शराब व्यवसायी के सेल्स मैन से बदमाशों ने 4.78 लाख 300 रुपए की लूट की गई थी। घटना को तीन बदमाशों मोटरसाइकिल सवार होकर अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई टीमें गठित की थी। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच को भी मामले के खुलाशे के लिए लगाया था। पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। पुलिस जाँच के दौरान लल्लू गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। जो शराब व्यवसाई का पुरान सेल्समैन था। लल्लू के पास से घटना में लुटे हुए 93 हजार रुपए घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और लूट की पैसे से खरीदी गई स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई । पूछताछ में आरोपी लल्लू ने गैंग के सदस्य 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश सोनकर और फरार बदमाश अमन यादव के बारे में जानकारी दी।

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका : 

लल्लू यादव ने पुलिस को बताया कि दिनेश सोनकर और अमन यादव किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए है। जिसके लिए नेशनल हाइवे पर मौजूद है। मामले की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और एनएच-2 पर बदमाशों का पीछा करने लगी। इस बीच अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। अचानक अलसुबह हुई मुठभेड़ के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम ने देखा कि जवाबी फायरिंग में 50 हजार का इनामी बदमाश दिनेश सोनकर घायल हो गया है। जिसके बाएं पैर में गोली लगी है। वही बदमाश अमन यादव अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश जौनपुर का निवासी बताया गया है। 

कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम :

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाश दिनेश सोनकर और फरार अमन यादव ने मिलकर 30/31 मार्च की रात वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राजातालाब इलाके में एनएच-2 पर पेट्रोल पंप से 65 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं वर्ष 2021 में मुगलसराय इलाके में एक व्यापारी को लूटने के नियत से गोली मारी गई थी। आरोपियों ने जौनपुर में एक वर्ष पूर्व ज्वेलरी की दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने यह भी बताया की घायल बदमाश दिनेश सोनकर पर वाराणसी पुलिस द्वारा 25 हजार और चंदौली पुलिस द्वारा 25 हजार कुल 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी और इनकी सभी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *