Chandauli : पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में पसरा मातम

चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित ककरही खुर्द गांव के समीप अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीँ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। किनारे खेल रहा 5 वर्षीय बच्चा की पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया गया कि चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित ककरही खुर्द गांव निवासी इंसान अली का एकलौता पुत्र अहान पांच वर्षीय अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर शनिवार की शाम खेल रहा था। इसी दौरान वह बच्चा अचानक एक पिकअप की चपेट में आ गया।जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही दर्दनाक मौत की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर देर शाम तक लगी रही। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में अगर तहरीर पड़ती है । इसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।