Chandauli : जीएसटी की एसआईबी टीम की कोल व्यवसाई के यहाँ छापेमारी में 400 टन कोयला किया बरामद

चंदौली : तमाम विभागीय कार्यवाई एवं प्रयासों के बाद भी चंधासी कोल मंडी में चोरी के कोयले की आवक पर लगाम नहीं लगाया जा सका है। गुरुवार को GST एसआईबी की टीम ने चंधासी कोल मंडी में छापेमारी कर 400 टन कोयला बरामद किया। इस दौरान टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई के दौरान कोल व्यव्यसाई से सात लाख 29 हज़ार रुपए का टैक्स भी वसूल किया। अचानक हुई इस कार्यवाई से कोयला मंडी में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी स्थित कोयला मंडी में चोरी व लिंकेज के कोयले की आवक पर लगाम लगाने के लिए कई बार सीबीआई, GST की छापेमारी की जा चुकी है। बावजूद इसके चोरी के कोयले और लिंकेज की आवक अब भी जारी है। गुरुवार को GST एसआईबी की पांच सदस्यीय टीम चंधासी कोल मंडी स्थित एक व्यापारी के यहां आ धमकी। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजो के साथ ही कोयले के स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया। इसी क्रम में कोल व्यवसायी के डिपो में 400 टन कोयला अतिरिक्त बरामद किया गया। विभागीय अधिकारियों के व्यापारी पर जुर्माने की कार्रवाई की । इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी जेपी मौर्या ने बताया कि व्यापारी से सात लाख 29 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला किया गया है । बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ।