Chandauli : मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 273 जोड़ियों ने लिए सात फेरे

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लाक में सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा दिये जा रहे सामुहिक विवाह योजना के बारे जानकारी दी। वर-वधुओं को जिलाधिकारी संजीव सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सदर, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड-सकलडीहा में 27, नौगढ़ में 32, बरहनी में 47, चहनिया में 33, धानापुर में 31 एवं सदर/नं0पं0चन्दौली में 103 कुल-273 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विधायक पीडीडीयू रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी संजीव सिंह, विकास खण्डों के प्रमुख क्षेत्र पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विकास खण्डों में तैनात समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co