चकिया बार एसोसिएशन कक चुनाव सम्पन्न, जाने कौन बना अध्यक्ष, कौन महामंत्री

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुए। जिसमें राजेश नारायण तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। साथ ही साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामविलास पाल तथा महामंत्री पद पर संतोष कुमार चौरसिया निर्वाचित हुए हैं।
आपको बता दें कि मतगणना के नव चक्र में अध्यक्ष पद पर राजेश नारायण तिवारी 109 मत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवपूजन सिंह पटेल को दो वोटों से पराजित कर विजई घोषित हो गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामबिलास पाल 106 मत पा कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रवीण कुमार सिंह 104 मत से 2 वोटो से जीत दर्ज की।
वहीं महामंत्री पद पर संतोष कुमार चौरसिया 112 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लाल प्रताप सिंह से 11 मतों से चुनाव जीत गए। परिणाम आने के बाद अधिवक्ताओ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा महामंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। संपूर्ण चुनाव में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ जमा रहा। मतदान अधिकारियों ने 9 चक्र तक मतगणना करके सभी प्रत्याशियों के पक्ष में पड़े हुए मतों को गिनकर परिणाम की घोषणा कर की। सभी निर्वाचित पदाधिकारी गण एक वर्ष तक बार एसोसिएशन चकिया के निर्वाचित पदों का कार्यभार देखेंगे।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #Election | #barcounsil