Bollywood : ब्रह्मास्त्र में रणवीर की एक्टिंग दमदार, सरप्राइज पर खत्म हुई मूवी

बॉलीवुड : अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हो गई है। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mauni Rai) मुख्य किरदार में हैं, वहीं फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नागार्जुन (Nagarjun) का कैमियो रोल है। फिल्म को बेहतरीन वीएफएक्स और कई बड़े सस्पेंस के साथ बनाया गया है। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का पहला पार्ट शिवा पर आधारित है जो एक आम लड़का है, लेकिन इसके पास अग्नि अस्त्र है।

जैसे-जैसे शिवा को अपने अस्त्र और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की जानकारी मिलती है, वैसे-वैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। शिवा दूसरे अस्त्रों के मालिकों की मदद करता है और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के टुकड़ों की रक्षा करता है। सेकेंड हाफ में शिवा को गुरु जी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उसके माता-पिता और उनसे जुड़ा एक रहस्य बताते हैं। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को कैसे बचाया जाएगा और इसे बचाने में कितने लोगों को कुर्बानी देनी होगी, इन सवालों के जवाब आपको फिल्म में मिलेंगे। अगली कहानी ब्रह्मदेव (Brahmastra) यानी देव की होने वाली है। इस सरप्राइज को मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) पार्ट- 2 के लिए बचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *