Bollywood : बॉयफ्रेंड के बाद अब आलिया हुईं Covid-19 पॉजिटिव

मुम्बई। कोरोना संक्रमण ( Covid-19 ) इन दिनों फिर सब तेजी से पाँव पसार रहा है। जिसकी चपेट में बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) आप चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दिया।

कोरोना एक बार फिर देश में अपना भाव तेजी से पसार रहा है। जिसकी चपेट में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां भी आ चुके हैं। फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) भी कोरोना को जद में आ चुकी हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुचाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह खुद को क्वेरेन्टीन कर चुकी हैं, और चिकित्सकों द्वारा दी गई सभी सलाह मान रहे हैं, और करुणा के नियमों और प्रिकॉशंस का पूरा ध्यान रख रही है।

- बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी हुए थें पॉजिटिव
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव ( Covid-19 ) हुए थें, और उन्होंने खुद को घर पर क्वेरेन्टीन कर कोरोना का इलाज करा रहे थें। रणबीर कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही वह अपने रोजमर्रा के कार्य में जुट गए हैं।