डीडीयू नगर के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगा ब्लड

- सीएमओ ने दिया ब्लड स्टोरेज यूनिट इंस्टॉल करने के आदेश
चंदौली : राजकीय महिला चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज यूनिट व्यवस्था होने के बावजूद यहां ब्लड उपलब्ध नहीं रहता था. ऐसे में शुक्रवार को अचानक राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट को जल्द इंस्टॉल कर लें ताकि यहां कम से कम 10 मिनट ब्लड हमेशा उपलब्ध है.

बता दें कि राजकीय महिला चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज यूनिट काफी दिनों से रखी हुई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से वह इंस्टॉल नहीं हो पाई थी. जिसके कारण मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने पर जिला अस्पताल जाना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी ने निर्देश देते हुए कहा है कि ब्लड स्टोरेज यूनिट को जल्द से जल्द इंस्टॉल किया जाए ताकि यहां हमेशा 10 यूनिट ब्लड उपलब्ध है इस सुविधा के आने से लोगों को बहुत रात होगी.