भाजपा को चुनाव के समय विकास कार्यों की आती है याद : मनोज सिंह डब्लू

चंदौली : मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज को जिलाधिकारी चंदौली द्वारा 24 दिन के अंदर प्रारंभ करने का अल्टीमेटम के जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक मनोज सिंह निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर पहुंच गए. उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज पर चल रहे कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 24 दिन के अल्टीमेटम को जल्दबाजी करार देते हुए कहा कि जल्दबाजी में आम लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. जिला प्रशासन ब्रिज निर्माण कार्य में लगे अभियंता और ठेकेदारों पर किसी प्रकार का दबाव न डालें. इस दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव नजदीक देखकर भाजपा विकास कार्यों को पूर्ण कराने की जल्दबाजी दिखाती है चुनाव के बाद सब भूल जाती है.
इस दौरान मनोज सिंह डब्ल्यू ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी ने ओवर ब्रिज के कार्यों में तेजी दिखाई थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद निर्माण कार्य हमें याद नहीं रहा. अपना 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में भाजपा सरकार जिलाधिकारी ज जरिए कार्यदाई संस्था वह मजदूरों को दबाव बनाकर कार्य को जल्दबाजी से पूर्ण कराने में जुट गए है. जल्दबाजी एक कार्यों में अप्रिय घटनाएं होने की संभावनाएं प्रबल रहती है. इसलिए ओवरब्रिज निर्माण की गति सामान्य होनी चाहिए. आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भले ही देश की राजनीति करती है लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही उनके सारे अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. क्योंकि विकास कार्य राजनीतिक द्वेष साधने के लिए नहीं बल्कि जन सहयोग व सुविधाओं के लिए की जाती है.