भाजपा नेताओं का जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं : मनोज सिंह डब्लू

चंदौली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू समाजवादी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुटे हुए हैं. इस क्रम में रविवार को मनोज कुमार सिंह डब्लू ने खुरहट गांव में जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया इसके साथ ही बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए उन्होंने कंबल वितरण भी किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उन्हें आश्वासन दिया क्यों नहीं उनकी समस्याओं से जल्द निजात दिलाएंगे. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.

सर्व समाज की बात हो वही समाजवाद : मनोज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह डब्लू ने जन चौपाल के दौरान लोगों से कहा कि जहां सर्व समाज के हितों की बात हो वही असल समाजवाद है. आज भी समाज में गरीब और अमीर के बीच में एक बड़ी खाई है. गरीबी का उन्मूलन हो और गरीब का हर तबका है शिक्षित होकर आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बने यही समाजवादी सोच है. मैंने कहा कि सब राजा विधानसभा की बेटियां पढ़े-लिखे डॉक्टर इंजीनियर पायलट बंद कर गांव जवाहर क्षेत्र का नाम रोशन करें इसी सोच के साथ काम किया जाएगा.
डेढ़ लाख में शौचालय बन सकते हैं आवास नहीं : मनोज
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू सरकार पर हमलावर दिखे उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार शौचालय के नाम पर 12 हजार रुपए और आवास के नाम पर 1.60 लाख रुपए दे रही है. जो मात्र जनता के साथ छलावा है. क्योंकि जितना पैसा सरकार आवास के लिए दे रहे हैं उतने में सिर्फ शौचालय बना करते हैं. इसके अलावा जो शौचालय गांव में बन रहे हैं उसमें सिर्फ उपले रखने के अलावा कोई दूसरा उपयोग नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता मंत्री विधायक का जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि खुरहट गांव को सपा सरकार में लोहिया गांव घोषित करा कर आवास व अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएंगे.