Bihar Political Crisis : बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी, सीएम नीतीश से RJD ने विधानसभाध्यक्ष व गृहमंत्रालय मांगा

Bihar Political Crisis : बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के कारण राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है।  इसके साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारी भी शुरु हो गई है। इससे पहले आरजेडी (RJD) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने अपनी मांग रखी है। इसपर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सकरात्मक जवाब मिलने के बाद बिहार में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई है। सूत्रों का कहना है कि आरजेडी (RJD) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से गृहमंत्रालय के साथ ही विधानसभाध्यक्ष का पद की मांग किया था। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में एक चर्चा यह भी है, कि CM की कुर्सी को लेकर भी 10-10 का फॉर्मूला भी बना है। लेकिन, आरजेडी (RJD) के सीनियर नेता इससे इंकार कर रहे हैं। उनका कहना सरकार के गठन को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के बीच बात हो गई है। 

राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी :

वहीं लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Aacharya) ने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ट्वीट शेयर कर संकेत दे दिए हैं कि बिहार में नई सरकार का गठन होने वाली है। रोहिणी ने ट्वीट में बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है। गाना में लालू यादव का नाम भी है। इस गाने के साथ रोहिणी ने एक लाइन का ट्वीट भी लिखा है। राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *