Bihar : पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे JDU के “बहादुर” पूर्व विधायक, नीतीश कुमार के माने जाते हैं चहेते, Video Viral

यूपीडेस्क। एक तरफ बिहार में शराब बंदी (Bihar Prohibition Law) को सफल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इधर जदयू (JDU) के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Ex Mla Shyam Bahadur Singh) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नेताजी सिवान (Siwan) में पियक्कड सम्मेलन कराने की बात कहते सुने जा रहे हैं. दसअरल पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Ex Mla Shyam Bahadur Singh) शराबबंदी कानून में थोड़ी नरमी करने की बात अपने ही अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार… तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर…

सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू (JDU) के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह (Ex Mla Shyam Bahadur Singh) भले ही चुनाव हारने के कारण अब विधायक नहीं हैं. लेकिन चर्चे में वो आज भी रहते हैं. अपनी कमर हिलाकर डांस करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें पूर्व विधायक शराबबंदी कानून  (Bihar Prohibition Law) में नरमी बरतने की वकालत कर रहे हैं.

कुछ लोगों से बातचीत कर रहे श्याम बहादुर सिंह सेल्फ सर्विस और होम सर्विस की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये कभी बंद नहीं हो सकता . श्याम बहादुर सिंह (mla Shyam Bahadur Singh) कहते हैं कि तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर. यानी शराबबंदी कानून में ढिलाई की बात कर रहे हैं. बता रहे हैं कि अदालत भी सरकार को कह रही है. वहीं इस दौरान श्याम बहादुर सिंह कहते हैं कि सिवान के गांधी मैदान में पियक्कड सम्मेलन कराया जाएगा और पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों शामिल होंगे.

बता दें कि श्याम बहादुर सिंह (mla Shyam Bahadur Singh) सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू के विधायक रहे. इस बार 2020 में हुए बिहार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्याम बहादुर सिंह अपने डांस के लिए चर्चे में रहते हैं. मंच हो या कोई समारोह या फिर डिमांड करने पर यूं ही बीच सड़क पर कहीं भी, श्याम बहादुर सिंह कमर हिलाकर डांस करने से नहीं चूकते.

इस पूरे मामले पर RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले लोग ही जब ऐसी बात करेंगे तो
मुख्यमंत्री ही बताएं कि कहीं ये समाज सुधार यात्रा का असर है क्या?


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #cmnitishkumar | #bihar 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *