Ballia : ठेले पर मरीज को हॉस्पिटल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बलिया। जिले में सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में परिजनों के द्वारा ठेले पर मरीज को लाद कर इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाया जा रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एम्बुलेंसकर्मी कर्मी ने तेल खत्म होने का हवाला देकर मरीज आगे ले जाने से मना कर दिया। तो तीमारदार मरीज को ठेले पर ले जाने को मजबूर हो गए। वही बलिया के सीएमओ नीरज पांडेय का कहना है कि ये बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच कराकर दोषी लोंगो के ख़िलाफ़ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जिले के रेवती का बाजार बताया जा रहा है। जहां वार्ड नंबर 10 निवासी जितेंद्र तुरहा कि शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मरीज को रेवती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएससी रेवती के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद घंटों प्रयास करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुँच सका। वही लखनऊ के अधिकारियों ने एंबुलेंस चालक से संपर्क करके परिजनों से बात कराई तो चालक ने तेल समाप्त होने का हवाला देते हुए जाने में असमर्थता जताई। जिसके बाद मजबूरन परिजन मरीज को ठेले पर लादकर बलिया ले जाने लगे। लेकिन इसी बीच कुछ समाजसेवियों ने पूरा वाकया देख लिया तो मरीज को टेंपो से जिला अस्पताल तक भिजवाया।
इस पूरे मामले पर सीएमओ नीरज पांडेय का कहना है कि ये बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच टीम गठित कर कराई जाएगी और दोषी लोंगो के ख़िलाफ़ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर मौजूद एम्बुलेंस वाराणसी से दूसरे मरीज को छोड़कर आई थी। इस लिए उसमें तेल कम था।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co