Ballia : शिक्षक ने बच्चों से शौचालय कराया साफ, कहा – साफ करो शौचालय नहीं तो शौच के लिए जाओ घर

बलिया : यूपी के बलिया जिले के प्राथमिक विद्यालय की वायरल होती एक तस्वीर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है। इसके साथ ही सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार बच्चे प्राथमिक विद्यालय में ज्ञान अर्जित करने जाते हैं या शौचालय की सफाई करने। इस बाबत प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच के बाद कार्यवाई की बात कह रहे हैं।
ये है पूरा मामला :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा पद्धति चाहे कितना भी बेहतर करने का प्रयास कर लें। लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग ही उनकी मेहनत पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ताजा मामला यूपी के बलिया जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति बच्चों से शौचालय साफ करते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वह व्यक्ति छात्रों से कहता है इस शौचालय साफ करो नहीं तो शौच के लिए घर जाओ, कोई सफाई कर्मी नहीं लगाया गया है। वायरल वीडियो जिले के शिक्षा क्षेत्र सोहांव अन्तर्गत पिपरा कला गांव के प्राथमिक विद्यालय नम्बर – 1 का बताया जा रहा है। बच्चों से शौचालय साफ करने वाला व्याप्त उसी विद्यालय का शिक्षक बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है की पढ़ाई के लिए प्राथमिक विद्यालय में आए हुए स्कूली बच्चे शौचालय साफ करने के लिए किस प्रकार बाल्टी में पानी लेकर जा रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों को शौचालय साफ करने के लिए निर्देशित करने वाला वह व्यक्ति स्वयं सामने खड़े होकर बच्चों से शौचालय साफ करवा रहा है। वीडियो में एक बच्चे के हाथ में शौचालय साफ करने वाला केमिकल है। तो वहीं कुछ बच्चे शौचालय के अंदर पानी डालते और सफाई करते देखे जा रहे हैं।
शौचालय सफाई करते हुए बच्चों का वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा का कहना है कि शौचालय साफ करने का वीडियो सामने आया है। मामला पिपरा कला गांव के प्राथमिक विद्यालय नम्बर -1 का बताया जा रहा है। मामले की जांच कर दोषी पर कार्यवाई की जाएगी ।