Ballia : गंगा के रौद्ररूप ने खतरे के निशान को किया पार, शहर के निचले हिस्से के घुसा बाढ़ का पानी

बलिया : यूपी के बलिया में गंगा उफान पर है। गंगा का पानी शहर के निचले इलाके में घुस आया है। जिसकी वजह से निराला नगर के घरों को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है, और पूरा इलाका पानी से घिर गया है। यही नही शहर का गायत्री शक्ति पीठ मंदिर भी गंगा नदी के पानी से चारो तरफ से घिर गया है। जिस कारण लोगों से उसका संपर्क टूट गया है। इस बाबत डीएम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर आ जाने का नोटिस दे कर अलर्ट कर दिया है।

जिलाधिकारी की माने तो जनपद बलिया में अभी वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर ऊपर बह रही है, और जितने भी गांव वर्तमान में प्रभावित हैं। सब को नोटिस दे दिया गया है। कि सुरक्षित स्थान पर आ जाएं। वही शहर के निचले इलाके में पानी घुसने को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या व्यस्था की गई है के सवाल पर कहा कि सब लोगों को नोटिस दिया गया है और अलर्ट किया गया है कि सब लोग सुरक्षित स्थान पर आ जाएं।