Azamgarh : जेल में बंद हत्यारोपित का मोबाइल से बात करने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

आजमगढ़ : जिला कारागार में बंदियों का मोबाइल (Mobile) चलाने का वीडियो सामने (Viral Video) आया है। जेल में हत्या के मामले में निरुद्ध बंदी गवाहों को धमकी दे रहे हैं। जेल में बैठकर मोबाइल (Mobile) से धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral in Social Media) हो रहा है। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद जेल प्रशासन ने एक बंदी राजीव सिंह को मेरठ जेल ट्रांसफर किया है। वहीं दूसरे अभियुक्त राणा प्रताप सिंह पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राजीव सिंह खानपुर भगत पट्टी थाना बिलरियागंज का निवासी है। ये दोनों अभियुक्त जेल में मोबाइल (Mobile) चला रहे थे और हत्या के मामले (Murder) में दोनों अभियुक्त जेल में बंद हैं।

वीडियो वायरल होने जेल प्रशासन पर उठ रहे सवाल :

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral in Social Media) होने के बाद आजमगढ़ जेल प्रशासन (Prison Administration) एक बार फिर सवालों के कटघरे में है। क्योंकि शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कुख्यात बदमाश जेल में धड़ल्ले से मोबाइल (Mobile in Prison) का प्रयोग कर रहे हैं। और जेल प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं है। जबकि जुलाई महीने में डीएम एसपी की संयुक्त छापेमारी के बाद बड़ी कार्यवाही की गई थी।

जाँच में दोषी पाए जाने पर की जाएगी कार्यवाई :

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल (SP City Shailendra Lal) ने इस बावत बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video in Social media) हो रहा है। उसमें एक व्यक्ति फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है, इससे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वीडियो कहां का है। मामले में जांच के बाद अगर वीडियो मण्डल कारागार से जुड़ा पाया जायेगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

पहले भी बरामद हो चुकी हैं मोबाइल :

आपको बता दे की आजमगढ़ जिले में 26 जुलाई को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज (DM Vishal Bhardvaj) और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ( SP Anurag Arya) ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 12 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और 97 पुड़िया गांजा भी बरामद हुआ था। इस मामले में जिला प्रशासन ने आठ अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने जेलर रविन्द्र सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव और दो बंदी रक्षकों अजय वर्मा और आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया। इस मामले में बाद में जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *