Ayodhya : राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा

अयोध्या : राम जन्म भूमि (Ram Janm Bhumi) को बम से उड़ाने की मिली धमकी (Bomb Threat) के बाद शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रवेश मार्ग सहित राम जन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं जगह-जगह चेकिंग अभियान भी प्रारंभ कर दिया गया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा फोन नंबर फोन कर धमकी दिया गया था उस नंबर को वी ट्रेस कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।

मधुबन सिंह :एसपी सिटी, अयोध्या

बताया गया कि अयोध्या (Ayodhya) में राम कोटी स्थित रामलला सदन मंदिर के रहने वाले एक युवक गुरुवार की सुबह एक अज्ञात नंबर से फोन करके राम जन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। युवक ने आनन-फानन में मामले की सूचना थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दी। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस मामले में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि रामलला सदन के रहने वाले एक युवक मनोज कुमार जो वर्तमान में प्रयागराज माघ मेले में कल्पवास पर हैं। मनोज कुमार को गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। इस दौरान उनसे यह कहा गया कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं। आज दस बजे तक राम जन्मभूमि को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत किया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। इस नंबर से वह फोन आया था। उस नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है, और अन्य जानकारियां इकट्ठा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *