ट्रेनों के ठहराव के लिए बड़हिया में आंदोलन कारियों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपी डेस्क। पंडित दीनदयाल उपाध्याय हावड़ा मेन लाइन में बिहार के दानापुर मण्डल के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए  रविवार को रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक के अप और डाउन दोनों रुट पर बैठ गए। देर शाम तक ट्रैक बाधित होने की वजह से पटना रूट की आठ ट्रेनों को गया होकर चलाया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार दानापुर रेल मंडल के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बंद के दौरान से ही ट्रेनों का ठहराव रोक दिया गया है। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। रेल संघर्ष समिति लंबे समय से ट्रेनों की ठहराव की मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहा है। पिछले वर्ष 25 जुलाई को भी रेल परिचालन बाधित गया था। उस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया था और जल्द ही ट्रेनों का ठहराव पहले की तरह किए जाने का आश्वासन भी दिया गया था। बावजूद इसके ट्रेनों का ठहराव अभी तक नहीं प्रारंभ हुआ।

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पहले से ठहराव वाली ट्रेनें :

  • 18181/18182 टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, 
  • – 03105/03106 सियालदह-बलिया स्पेशल, 
  • – 05847/05648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक 
  • – 02335/02336 भागलपुर लोकमान्य तिलक, 
  • – 03419/03420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 
  • – 03413/03414 मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 
  • – 03483/03484 मालदा नई दिल्ली फरक्का 
  • – 081121/08622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

इन सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं ‌किया गया। इसको लेकर रविवार की सुबह फिर से आंदोलन शुरू किया गया। अप और डाउन ट्रैक पर आवागमन रुकने से पटना रूट की आठ ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि डाउन दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बरौनी के रास्ते गई। वहीं अप हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस आसनसोल, प्रधानखांटा, गया के रास्ते पीडीडीयू जंक्शन आई। अप हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी पटना के बजाए गया होते हुए पीडीडीयू जंक्शन लाया गया। वहीं अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस किउल, तिलैया, राजगीर, बख्तियारपुर के रास्ते चलाई गई।  दरभंगा कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रही। अप सुरत भागलपुर एक्सप्रेस भी गया के रास्ते चलाई गई। डाउन आनंद विहार, अप कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस भी गया के रास्ते चली।

इस बाबत रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया गया। इसके साथ समय- समय पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर बुलेटिन भी जारी कर रही है। 

बुलेटिन नम्बर – 1

बुलेटिन नम्बर – 2

बुलेटिन नम्बर – 3

बुलेटिन नम्बर – 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *