16 घंटे बाद बस चालक का बस के अंदर मिला शव

- परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
चंदौली : बुधवार की शाम हुए बस हादसे में सुबह बस चालक का शव गुरुवार को लगभग 16 घंटे बाद बस के अंदर पाया गया. घटना में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. बस चालक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस पलटने के बाद चालक की भाग जाने की अफवाह को पुलिस ने सच मान लिया. इसके बाद पुलिस ने बस की जांच करना भी मुनासिब न समझा. जिसके कारण बस के अंदर फंसे हुए चालक मौत हो गई. आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण चालक की जान गई है. घटना के बाद से पुलिस पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि बिहार के भभुआ से जनवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ पार्टी की बैठक में शामिल होने जा रहे थें. बुधवार की शाम शहाबगंज थाना क्षेत्र के साड़ी मुरकौल गांव के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 17 लोग सवार थें. घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान लोगों ने चालक मौके पर न पाकर भाग जाने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने बस की जाँच करना भी मुनासिफ न समझा.
वहीं गुरुवार की सुबह बस निकालते समय चालक की शव बस के नीचे दबा मिला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने बीती रात ही बस को चेक किया होता तो शायद ये घटना नहीं होती. पुलिस की लापरवाही से चालक की मौत हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार की शाम बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई थी. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला. गुरुवार की सुबह बस को ट्रेन से निकालते समय बस चालक का शव उसके नीचे दबा मिला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और आगे की कार्यवाही में जुट गई.