हादसा ! बीकानेर एक्सप्रेस की 5 बोगियां हुई डिरेल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूपीडेस्क : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी मे एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। जहां जलपाईगुड़ी क्षेत्र के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के (Guwahati -Bikaner 15633) चार से पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं, और राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है। हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुवाहाटी एक्सप्रेस (Guwahati -Bikaner 15633) पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनगुड़ी के पास ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। वहीं एक यात्री ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा और ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
