ओमिक्रोन के खतरे के बीच जिले में मिला एक पॉजिटिव केस, प्रशासन अलर्ट

चंदौली : कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच जिले में छह माह बाद कोरोना ने दस्तक दी है. सकलडीहा ब्लाक निवासी एक बालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इससे प्रशासन अलर्ट हो गया है. उसके संपर्क में रहे लोगों की कांस्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिले में कोरोना के कुल 16210 मरीज मिल चुके हैं. इसमें एक्टिव केस की संख्या एक है. वहीं 15852 स्वस्थ हो चुके हैं.
बता दें कि जिले में जून तक कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम जारी रहा. इसके बाद जिले में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला जिससे जिले में काफी राहत थी. इस समय कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन चुनौती बनकर आया है. जिले में भी काफी दिनों बाद एक की रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी ने लोगों से कोविड को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.