- ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक
- रेल प्रशासन के हाथपांव फुले
- कड़ी मशक्कत के बाद जीआरपी ने युवक को उतारा
. TheNewsTimes |. चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर उसे समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया सूचना मिलने पर आनन फानन में आरपीएफ,जीआरपी और कमर्शियल विभाग के लोग पहुंचे,कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतर गया। गनीमत यह रही की किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।
बता देंगे 22351 अप बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की देर रात डीडीयू जंक्शन पहुंची। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों की नजर जब बी5 कोच पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कोच के ऊपर एक युवाक लेटा हुआ था। कोच के ऊपर युवक को देख रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मी तत्काल उसे नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। लेकिन युवक नीचे आने को तैयार नहीं था। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। नीचे उतरने के बाद पता चला कि युवक दिमागी रूप से विक्षिप्त है। इस दौरान काफी देर तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी 5 कोच के ऊपर एक युवक के लेटने की सूचना मिली थी तत्काल मौके पर फोर्स पहुंची और युवक को नीचे उतर गया बाद में पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है ट्रेन सकुशल आगे के लिए रवाना हुई

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”