Priyanka Gandhi Nomination : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार (23 अक्टूबर) को केरल के वायनाड (Wayanad) से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाबत उन्होंने अपनी संपत्ति भी घोषित की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास कुल कितनी चल-अचल संपत्ति और उनपर कितने मुकदमे चल रहे हैं।
लोकसभा उपचुनाव के लिए वायनाड से अपने पहले चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सुबह करीब 11:45 बजे वायनाड के कलपेट्टा में विशाल रोड शो में भी शामिल हुईं। प्रियंका के रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर सियासी गलियारों का तापमान बढ़ गया है।
प्रियंका के पास कुल कितनी है संपत्ति?
प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने एफिडेविट में 4 करोड़ 24 लाख की चल संपत्ति घोषित की है। उनके पास 52 हजार रुपए कैश, 2 करोड़ 24 लाख के मिचुअल फंड, बैंक खातों में करीब 3 लाख 60 हजार रुपये, पीपीएफ खाते में 17 लाख 38 हजार रुपये, एक हॉन्डा सीआरवी कार जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है। जिसे पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिफ्ट किया है। इसके अलावा 1.15 करोड़ रुपये का सोना और 29 लाख की चांदी भी उनके पास है।
साथ ही प्रियंका गांधी के पास 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की खेती वाली जमीन है, जो दिल्ली के पास गांव सुल्तानपुर महरोली में है और इसमें उनके भाई राहुल गांधी का भी हिस्सा है। प्रियंका गांधी के पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में 5 करोड़ 63 लाख 99 हजार रुपये का एक मकान भी है।
किस खाते में कितने रुपये जमा?
प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके मुताबिक, एचडीएफसी बैंक, दिल्ली ब्रांच में 2 लाख 80 हजार 953 रुपये, यूको बैंक, दिल्ली ब्रांच में 80 हजार 399 रुपये और केनरा बैंक शाम केरला ब्रांच में 5 हजार 929 रुपये जमा हैं. उनकी अचल संपत्ति 7 करोड़ 74 लाख 12 हजार 598 रुपये की है।
इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उनके ऊपर तीन मुकदमे चल रहे हैं। इसमें धारा 420, 469, 188, 269, 270, 9 और 51 के तहत मामले दर्ज हैं. दो मामले उत्तर प्रदेश के हैं और एक मध्य प्रदेश का है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”