चंदौली : समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव रितेश यादव भोले ने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह से मिलकर मुगलसराय नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक तमाम समस्याओं से पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।
उन्होंने पत्रक के माध्यम से कहाकि अलीनगर में जल जमाव की स्थिति लंबे समय से बरसात के दिनों में हो जाती है। जिससे अवागमन के साथ-साथ लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां तक की लोगों के घरों में महीना तक पानी जमा रहता है। नाली पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सीवर जाम होकर नाबदान का पानी गलियों में बहता है। पेयजल की समस्या हमेशा बनी रहती है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से रात के अंधेरे में वार्ड वासियों को आवागमन करना पड़ता है। लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करना अत्यंत जरूरी है। बिजली की समस्या अभी भी बनी हुई है। वार्ड की तमाम सड़के खराब हो चुकी है। इन तमाम समस्याओं को दूर करने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा।
इस मौके पर संजय प्रसाद, शिवसागर कुमार ,कृष्ण बिट्टू ,आलोक कुमार, गौरव कुमार गोंड ,पिंटू ,सतीश मिश्रा, सौरभ मिश्रा सहित तमाम वार्डवासी शामिल रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”