380 विधानसभा! समाज के अंतिम पायदान तक विकाश पहुचाने के लिए लड़ रहा चुनाव : संतोष गुप्ता

चंदौली : यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जहां एक तरफ राजनीतिक दल लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों ने भी दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. बात करते हैं चंदौली के मुगलसराय (380) विधानसभा की तो यहां भी भारतीय जनता पार्टी से अपना टिकट सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्याशियों के लंबे सूची है. ऐसे में उन सभी के भी मुगलसराय विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए एक नया दावेदार संतोष कुमार गुप्ता भी मैदान में उतर चुका है. जो समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाने के जिज्ञासा से जोर आजमाइश कर रहे है. संतोष कुमार गुप्ता प्रतापगढ़ सांसद के प्रतिनिधि बताए जा रहे हैं.
दरअसल मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि बताओ और 380 मुगलसराय विधानसभा मैं भारतीय जनता पार्टी के टिकट का मैं भी एक दावेदार हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कई ऐसे भी चेहरे हैं जिन पर कई दाग है लेकिन मैं बेदाग छवि के साथ जनता की सेवा करने आया हूं इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार अंत्योदय यानी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास के किरण पहुंचाने इस सोच को आगे बढ़ाने के लिए मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं मेरा अतीत बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. लेकिन अपने संघर्ष और इमानदारी के बदौलत मैं यहां तक पहुंचा हूं और अब मुगलसराय के विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता हूं और जीत कर अगर विधायक बना तो समाज के हर वर्ग की सेवा करना चाहता हूं.